सुबह खाली पेट आंवला खाने के 6  फायदे जानकर हैरान हो जायेंगे 

1 आंवला के सेवन से हड्डी एवं मासपेशियां मजबूत होती  है इसमें ज्यादा मात्रा में कैल्शियम होता है |

 2 आंवला में  ज्यादा मात्रा में  फाइबर होता है जो पेट कि समस्याओं को दूर करता है 

3  आंवला से शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को कम करता है तथा डायबिटीज को भी कण्ट्रोल करता है |

4 आंवला में  बिटामिन-सी  कि  मात्रा ज्यादा होती है  जो स्किन के लिए बेहद  फायदेमंंद है |

5  रक्तचाप को भी नियंत्रित करता है और  हृदय रोगों को कम करने में सहायक होता है 

6 त्वचा एवं  बालों अत्यंत लाभकारी होता  है त्वचा और   बालों को  चमकदार बनाता है |